क्लब में पार्टी के दौरान हुई कहासुनी पर कंपनी अधिकारी से मारपीट
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सुशांत लोक एरिया में एक क्लब में पार्टी के दौरान हुई कहासुनी के बाद दो युवकों द्वारा कंपनी अधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे घायल कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडि़त को उसके बहनोई ने उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत के खरखोदा निवासी ललित राणा ने कहा कि वह गुडग़ांव के सेक्टर-31 में किराये पर रहता है। वह एक कंपनी में सिनियर एसोसियेट मार्किट एण्ड कम्युनिकेशन के पद पर कार्यरत है। बीती 11 अप्रैल को उनके ऑफिस की सेक्टर-42 स्थित एक क्लब में पार्टी थी। इस दौरान क्लब में उनकी लक्ष्य जाखड़, अनुज अवाना और श्रेष्ठ मगो के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद क्लब वालों ने उन्हें नीचे उतार दिया।
जैसे ही सभी नीचे उतरे तो श्रेष्ठ मगो व लक्ष्य जाखड़ ने ललित पर हमला कर दिया और जान से मरवाने की धमकी दी। आरोपी उसे घायल कर चले गए। इसके बाद ललित ने अपने बहनोई शक्ति को बुलाया। जिसने उसे हस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने ललित की टांग मे फैक्चर बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।