नहर में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हुई पहचान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 11:13 AM (IST)

पुन्हाना (ब्यूरो) : राजपुर (कुहकबान) गांव से गुजर रही गुडगांव कैनाल में एक व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुन्हाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को नहर से निकालकर मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल भिजवाया। शाम तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
पुन्हाना के राजपुर (कुहकबान ) गांव से निकल रही गुडगांव कैनाल नहर में सुबह एक युवक का शव नहर में लगे एक पाइप में उलझा हुआ था। सुबह जब ग्रामीण सैर के लिए निकले तो उन्होंने शव देखा। पुन्हाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालकर मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल के शवगृह में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। वहीं शव पर कोई चोट के निशान भी नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि नहर में शव पलवल की ओर से बहकर आया है। पुन्हाना थाना प्रभारी संदीप मोर ने बताया है कि शव को शिनाख्त के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)