डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या मामले में हुए सनसनीखेज खुलासे, हैरान कर देंगे तथ्य
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 07:02 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में 14 अगस्त को घटित डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस खुलासे में जो तथ्य सामने आए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं। मामले के मुख्य आरोपी एसएचओ अब्दुल सईद की रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी एसएचओ ने डीसीपी विक्रम कपूर पर उसके भांजे को एक हत्या के मामले से बाहर करने का दबाव बना रहा था। आरोपी विक्रम को अखबार में झूठी खबर छपवाने व छेड़छाड़ का आरोप लगाने के लिए भी डराता था।
डीसीपी विक्रम आत्महत्या मामला: आरोपी एसएचओ की कोर्ट में हुई पेशी, मिली रिमांड
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल सईद के भांजे के खिलाफ मुजेसर थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें से उसका नाम निकलवाने को लेकर आरोपी आईपीएस विक्रम कपूर पर दबाव बना रहा था। इसके अलावा आरोपी इंस्पेक्टर अपनी महिला दोस्त के पति द्वारा दी गई एक शिकायत पर दबाव एफआईआर दर्ज करने को लेकर भी बना रहा था।
DCP विक्रम कपूर सुसाइड मामले में अहम खुलासा, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज न करने की स्थिति में महिला द्वारा विक्रम कपूर पर छेड़छाड़ के आरोप लगवाने की की धमकी के साथ एक अन्य आरोपी पत्रकार सतीश द्वारा चलाए जा रहे लोकल अखबार में झूठी खबर छाप कर शहर में बदनाम करने की भी धमकी दे रहा था। आरोपी पहले भी दबाव बनाने के लिए इसी तरह की खबर छपवाकर आईपीएस विक्रम कपूर को बदनाम कर चुका था। इन्हीं वजह से तंग आकर आईपीएस विक्रम कपूर ने 14 अगस्त की सुबह अपने घर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।