महिला आयोग में विधवाओं के लिए बनेगा अलग सैल : सी.एम.

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 09:50 AM (IST)

गुडग़ांव(गौरव):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा राज्य चयन आयोग द्वारा की जाने वाली भर्तियों में विधवा उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंकों का लाभ दिया जाएगा। इसी प्रकार का लाभ उन बच्चों को भी मिलेगा, जिनके पिता की मृत्यु उनके 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले हो गई थी। इस फैसले से विधवाओं और पिता को खो चुके बच्चों को नौकरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अब तक इस प्रकार का लाभ प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी हैल्पर्स को मिल रहा था। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य महिला आयोग में विधवाओं के लिए अलग सैल बनाने की घोषणा करने के साथ-साथ आने वाली पहली जनवरी से विधवाओं की मासिक पैंशन 1600 से बढ़ाकर 1800 रुपए करने तथा पहलीजनवरी 2019 में 2000 रुपए करने की भी घोषणा की। 

मनोहर लाल गुरुग्राम के होटल लीला अंबियंस में लुंबा फाऊंडेशन की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में लगभग 6 लाख विधवाओं को हर महीने 1600 रुपए प्रति महिला पैंशन दी जा रही है जो भारत के राज्यों में सर्वाधिक है। इसके अलावा, उन्हें 21 वर्ष से कम आयु के दो बच्चों की शिक्षा के लिए 700 रुपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। इस मौके पर इग्लैंड की पूर्व प्रथम महिला एवं द लुंबा फाऊंडेशन की अध्यक्ष चैरी ब्लेयर भी मौजूद रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static