जेजेपी के वरिष्ठ नेता पर लगे मारपीट के गंभीर आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 04:37 PM (IST)

कैथल(जयपाल): जेजेपी के वरिष्ठ नेता और किसान सेल के जिलाध्यक्ष बलवान कोटडा इस समय सवालों के घेरे में हैं। उनपर क्योड़क निवासी सोनू ने दुकान का निर्माण कार्य रुकवाने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ईशम सिंह ने बताया कि दुकान को लेकर दोनों के बीच आपस में झगड़ा हुआ जिसमें सोनू को काफी चोटें लगी।

जांच अधिकारी ने बताया कि इस दुकान की रजिस्ट्री 1989 में प्यारी देवी के नाम है तथा 2005 में यह दुकान दोनों के नाम पाई गई है। दोनों का दुकान पर हक जताने को लेकर झगड़ा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static