सीवर लाइन में शरारती तत्वों ने भरे ईंट-पत्थर, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:50 PM (IST)
गुड़गांव (ब्यूरो): नूरपुर एरिया में शरारती तत्वों द्वारा सीवर लाइन में ईंट पत्थर भरकर बंद किए जाने का मामला सामने आया है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी की शिकायत पर जब नगर निगम की टीम सीवर सफाई के लिए पहुंची तो सीवर में पत्थर और ईंट भरी मिली। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास करने लगे। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, निगम को शिकायत मिली कि नूरपुर मोड़ पर टीकली में सीवर जाम के चलते गंदा पानी जमा हो रहा है और लोगों का वहां से गुजरना दूभर हो गया है। निगम ने कार्रवाई करते हुए नूरपुर मोड़ पर सीवर की सफाई शुरु कराई। इस दौरान निगम की टीम को मैनहोल में ईंटें, पत्थर और अन्य ठोस सामग्री मिली। जिसमें यह सामने आया है कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर ये सामग्री सीवर लाइन में डालकर उसे जाम करने की कोशिश की थी। घटना सामने आने के बाद मौके पर हलचल मच गई। नगर निगम की सफाई टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित मैनहोल को खोला और उसमें जमा मलबा निकालकर पानी का प्रवाह सामान्य किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि यदि इस प्रकार की हरकतें समय रहते पकड़ में न आएं तो क्षेत्र में जलभराव, बदबू और गंदगी की समस्या गंभीर रूप ले सकती है। अधिकारियों के अनुसार, सीवर लाइन के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ एक दंडनीय अपराध है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। वहीं निवासियों ने सफाई टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई से बड़ी परेशानी टल गई।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सीवर लाइन में ईंट- पत्थर भरने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की हरकत है, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्वच्छता और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। निगम ऐसे मामलों में कानून के तहत कठोर कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के लिए टीमों को विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं।