फिर अतिक्रमण हटाने सड़कों पर निकली MCG की टीम, यहां की कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:59 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर की सड़कों, फुटपाथों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त और सु-व्यवस्थित बनाने के लक्ष्य के तहत नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को टीम ने शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों में व्यापक कार्रवाई की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अभियान के दौरान सेक्टर-32, सेक्टर-38, सोहना रोड, सुभाष चौक, डीएलएफ फेज-3 (यू ब्लॉक), सेक्टर-18, सरहौल तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कदम उठाए गए। टीम ने कार्रवाई करते हुए रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टीनशेड नुमा व टपरी नुमा ढांचे सहित विभिन्न अस्थायी संरचनाओं को हटाया। कई स्थानों से अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर ही अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि दोबारा से अतिक्रमण करने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम का कहना है कि फुटपाथों और सडक़ों पर अवैध कब्जों के कारण न केवल यातायात अवरुद्ध होता है, बल्कि पैदल यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। नगर निगम की ओर से यह भी कहा गया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में स्वच्छता, सुगमता और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनी रहे।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम प्रतिदिन कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में योगदान दें। नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से शहर में यातायात व्यवस्था सुधरेगी और सार्वजनिक स्थानों के बेहतर उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।