तेज आंधी के साथ आसमान में छाया घना अंधेरा (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 10:27 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में मौसम परिवर्तन के चलते अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी आई और आसमान में चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छा गया। हालांकि मौसम विभाग ने 5 और 6 अप्रैल तक तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी का संकेत दिया था, लेकिन किसान उस मौसम से तो बच गए लेकिन अचानक आई धूल भरी आंधी ने दस्तक दी और चारों तरफ धूल से रात्रि छा गई। वहीं किसानों ने कहा कि उनकी सरसों की फसल अभी खेतों कटाई के बाद खेतों पड़ी है, जो तेज आंधी की शिकार हुई है। तेज आंधी सरसों काफी दूर तक उड़ गई है।

PunjabKesari, shadow, dark, strong, Thuaderstrom

वहीं फतेहाबाद में तेज आंधी के साथ-साथ हलकी बुंदा-बांदी में हुई। जिसने किसानों के माथे पर चिंता लकीर बढ़ा दी है। वहीं किसानों की मानें तो उनका कहना है कि बैमौसमी बारिश गेहूं और सरसों की फसल बारी नुकसान हो सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static