रोहतक में छाया कोहरा: आमजन की बढ़ी मुश्किल, पहिए की रफ्तार हुई धीमी
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 09:37 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : 2023 की सर्दी में पहली बार कोहरे ने दस्तक दे दी है। आज सुबह कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। इस कोहरे ने जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार को रोक दिया है, वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।
किसानों का कहना है कि यह धुंध बरसात जैसा काम करती है और गेहूं की फसल तथा सरसों की फसल में इसका बहुत फायदा मिलने वाला है। गेहूं की फसल में जो पहला पानी देना था, अब वह थोड़ा सा रुक कर भी दिया जा सकता है और जब धुंध पड़ती है तो फसल का फुटाव भी ज्यादा होता है। जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होती है। लेकिन सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए यह आफत का काम करेगी। इसमें सड़क हादसे होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)