शान-ए-पंजाब में आई खराबी, 40 मिनट तक खड़ी रही... यात्रियों की बड़ी परेशानी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 09:42 AM (IST)
अम्बाला: अमृतसर से नई दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन जब अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होकर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पहुंची, तो इंजन का प्रेशर टूट गया। इस वजह से ट्रेन करीब 40 मिनट तक प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ी रही।
सूचना मिलने पर रेलवे के तकनीकी कर्मचारी कुरुक्षेत्र स्टेशन पर पहुंचे और इंजन का प्रेशर ठीक करने में जुट गए। कड़ी मेहनत के बाद तकनीशियनों ने इंजन के प्रेशर को दुरुस्त किया, लेकिन ट्रेन एक बार चलाने के बाद फिर से इंजन में वही समस्या सामने आई। इसके बाद, पुनः इंजन का प्रेशर ठीक कर ट्रेन को सुबह 8:38 बजे कुरुक्षेत्र से रवाना किया गया। सीनियर डीसीएम एनके झा ने बताया कि ट्रेन का रूटीन चेकअप सुबह पहले ही किया गया था, ताकि यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न आए।'