धूमधाम से किन्नरों ने शहर में निकाली क्लश यात्रा, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 05:22 PM (IST)

फतेहाबाद (गौतम तारिफ):फतेहाबाद में आज किन्नरों के मेले के आठवें दिन किन्नरों की ओर से शहर मे क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकडों की संख्या में किन्नर नाचते गाते हुए शहर की सड़कों पर नजर आए। फतेहाबाद की जाट धर्मशाला मे किन्नर समाज द्वारा फतेहाबाद में किन्नरों का एक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न कोनों से किन्नर यहां पहुंच रहे हैं। देश के साथ-साथ विदेशों से भी किन्नर यहां आ रहे हैं। कार्यक्रम २ फरवरी तक चलेगा और आज आंठवे दिन किन्नरों की ओर से शहर मे क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमे गाने की धुनों पर किन्नर नाचते हुए नजर आए। कार्यक्रम में मंगलमुखी समाज के यह लोग शहर क्षेत्र की सुख शांति लोगों को संतान सुख प्राप्ति की कामना करेंगे। 

इस सम्मेलन में हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों के मंगलमुखी यहां पहुंचे चुके हैं। वहीं विदेशों से किन्नरों के आने की संभावना हैं। 2 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में मंगलमुखी समाज से जुड़ी बातों पर चर्चा करेंगे वहीं शहरवासियों की पारिवारिक खुशियां, बिना संतान के लोगों को संतान सुख आदि की कामना को लेकर भगवान से प्रार्थना करेंगे। शशी महंत ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम फतेहाबाद में पहली बार हो रहा है। मंगलमुखी समाज के लोगों की ओर से धार्मिक अनुष्ठान भी किया जाएगा जिसमें वह लोगों के लिए सुख की कामना करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static