एसएचओ राजकुमार व एएसआई रोहताश सस्पेंड, आत्महत्या के मामले में की थी लापरवाही

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:43 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर): गांव जाखौली के युवक बिट्टू के आत्महत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने तितरम थाना इंचार्ज राजकुमार और जांच अधिकारी एएसआई रोहताश को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को 24 साल के बिट्टू ने आत्महत्या कर ली थी और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें एसएचओ व एएसआई पर केस दबाने का आरोप लगाया था।

मृतक के चाचा ने भी कहा था कि पुलिस की कार्रवाई से परेशान बिट्टू ने आत्महत्या की है। आरोपियों ने पीड़ित परिवार का घर से निकलना तक दूभर कर दिया था। जिसके बाद सोमवार की सुबह बिट्टू ने फांसी लगा ली थी। परिजनों ने सोमवार को जाखौली में सड़क पर शव रखकर दो घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। एसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static