इनेलो को झटका, जेजेपी में शामिल हुए ISO के प्रदेश प्रभारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 08:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): इंडियन नेशनल लोकदल को जननायक जनता पार्टी ने उस समय एक बड़ा सियासी झटका दिया जब इनेलो की छात्र ईकाई आईएसओ के प्रभारी संदीप नैन ने अपने साथियों के साथ जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। बुधवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी के प्रदेश कार्यालय में जेजेपी नेता एवं इनेसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने संदीप नैन व उनके साथियों को पार्टी का पटका देकर उनका स्वागत किया और जेजेपी परिवार का सदस्य बनाया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

जेजेपी में शामिल हुए संदीप नैन ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश भर में दुष्यंत चौटाला की एक अलग साफ-सुथरी और ईमानदार छवि बनी हुई है और उनके विजन से प्रभावित होकर वे जेजेपी में शामिल हुए हैं। वहीं इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि संदीप नैन एवं उनके समर्थकों के आने से पार्टी को मजबूती मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static