नंबर वन शूटर अंकुर ने बयां किया दर्द, सरकार पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 03:30 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): डबल ट्रैप शूटिंग में विश्व के नंबर वन खिलाडी अंकुर मित्तल आज  अपने घर पहुंचे। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए हरियाणा सरकार की खेल नीति पर सवाल उठाए हैं। अंकुर ने कहा कि, हरियाणा में आज तक कोई भी शूटिंग रेंज नहीं है। इसलिए यहाँ से कोई खिलाडी निकल कर सामने नहीं आ रहा है। मुझे भी मजबूरन दिल्ली में रहना पड़ता है। अंकुर के अनुसार, हरियाणा सरकार ने उन्हें हरियाणावासी होने से भी मना कर चुकी है। और जो उन्हें ईनाम राशि मिलनी चाहिए थी। वह भी आधी अधूरी ही मिली है।

PunjabKesari

हरियाणा के मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी खेल नीति को देश के अन्य राज्यों से सबसे अच्छी खेल नीतियों में से एक बताते हैं, लेकिन हर बार कोई ना कोई इंटरनेशनल खिलाडी सरकार की खेल नीतियों पर सवाल उठा ही देता है। जिससे यही प्रतीत होता है कि हरियाणा सरकार केवल बयानबाज़ी कर कर ही अपनी खेल नीति को ही नंबर एक बताती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static