इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित कांग्रेस में शामिल, बोलीं- अब लड़ाई BJP और बेटी के बीच

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़: इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की मौजूदगी में इन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान पूनम पंडित ने कहा कि, बेटियों की आवाज बनने के लिए मैं प्रियंका गांधी की शुक्रगुजार हूं, मैं उनके साथ हूं। अब लड़ाई भाजपा और बेटी के बीच की लड़ाई है, प्रियंका गांधी देश की बेटी हैं। हाथरस की बेटी, लखीमपुर, बरेली और उन्नाव के हर बेटी की आवाज प्रियंका गांधी बनी है।

बुलंदशहर के इस्माइलपुर निवासी पूनम का कहना है कि उनके पिता किसान थे। उनके निधन के बाद मां ने ही सब कुछ संभाला। पूनम का कहना है कि किसान परिवार की बेटी होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि मैं किसानों के हक की लड़ाई में शामिल रहूं। उनकी आवाज को और बुलंद कर सकूं।

गौर रहे कि पूनम पंडित कभी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर हुआ करती थीं। बाउंसर से एक इंटरनेशनल शूटर का सफर तय किया। नेपाल में हुए रूरल यूथ गेम में 2018 शूटिंग रेस 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। पूनम तब घर चलाने के लिए नौकरी करती थीं। लेकिन बाद में किसान आंदोलन से जुड़ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static