Haryana: सोनीपत के दुकानदार पर 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 05:11 PM (IST)

सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने एक दुकानदार पर 15 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया है। पीडिता ने शुक्रवार को समय से पहले एक बच्ची को जन्म  भी दिया है। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, उत्तर प्रदेश की रहने वाली लड़की ने शुक्रवार को प्रसव पीड़ा की शिकायत की, जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और उसने खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज के रास्ते में एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया।

सोनीपत के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में दी गई शिकायत में लड़की के पिता ने कहा कि छह महीने पहले जब वह और उनकी पत्नी काम पर गए थे पड़ोसी दुकानदार ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया था। उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि आरोपी ने मेरी बेटी के साथ बलात्कार करने से पहले उसे कुछ नशीला पदार्थ दिया होगा और गर्भपात के लिए उसे कुछ गोलियां देने की भी कोशिश की होगी।"

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static