साड़ी की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, भारी मशक्कत करने के बाद किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 07:39 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): एनआईटी स्थित एक नंबर के मुख्य मार्किट में एक साड़ी की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। इस आग को दमकल कर्मियों ने घंटों के भारी मशक्कत करने के बाद काबू पा लिया, तब तक दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में किसी के जान का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं। 

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस को आज दोपहर के लगभग दो बजे सूचना मिली कि एक नंबर मार्किट की एक साड़ी की दुकान में भयंकर आग लगी है, इसके तुरंत बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को इस आग लगने की सूचना दे दी। इसके बाद थोड़े बहुत समय के अंतराल में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से लोगों की भीड़ को घटना स्थल से दूर कर दिया और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। 

जब तक लगी आग आस पास की और दुकानों को चपेट में ले पाती। तब तक दमकल कर्मियों ने लगी भयंकर आग पर काबू पा लिया। पुलिस की माने तो जिस दुकान में आग लगी थी उस दुकान का नाम प्रेम साड़ी की दुकान है और आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static