पलवल में सरपंच पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान, 3 हमलावर दबोचे

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:29 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः पलवल में एक गांव के सरपंच पर गोली चला दी गई। ये वारदात पंचायती जमीन को खाली कराने का नोटिस देने की रंजिश के चलते की गई है। गोली चलने पर उसके भतीजे ने सरपंच को धक्का दे दिया, जिससे वह गोली दूसरी गोली नहीं चला सका। उसकी जान बच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही 3 हमलावरों को पकड़ लिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार बंचारी गांव के मौजूद सरपंच सीताराम ने दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार देर शाम वह अपनी बैठक पर बैठा हुआ था। सरपंच का कहना है कि उस समय उसके पास प्रजापति समाज में हुए झगड़े के समझौते को लेकर दोनों पक्षों के कुछ व्यक्ति बैठे हुए थे। उसने बताया कि उसी दौरान गांव के निवासी उदयवीर और लोकेश आए। उदयवीर कहने लगा कि तू मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहा, इस पर उसने कहा कि भाई आप अपने घर चले जाओ। वे वहां से चले गए। उसके बाद प्रदीप वहां आया और उसकी तरफ देखकर बाइक को वापस घूमाकर चला गया।

आरोप है कि शाम के करीब पौने 7 बजे उदयवीर, लोकेश और प्रदीप तीनों अपनी-अपनी बाइकों पर उसके (सरपंच) घर के सामने आकर खड़े हो गए। जब तक वे कुछ समझ पाते उदयवीर ने अपनी जेब से कट्टा निकाल कर उस पर गोली चला दी, लेकिन उसके भतीजे ने उनको धक्का मार दिया। इसके कारण उनकी जान बच पाई। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़ लिया। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।  

हमलावर को किया गिरफ्तार

मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि सरपंच पर गोली चलाने की सूचना मिली थी। इस मामले में 3 हमलावरों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static