कैथल में सिख समुदाय के लोगों ने की महापंचायत, कहा- सरकार जल्द कराए HSGPC का चुनाव
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 03:58 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (HSGPC) के चुनाव की मांग को लेकर कैथल में तीसरी महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में कैथल सहित आस-पास के जिलों से सिख समाज के नेता और अन्य लोग पहुंचे। इससे पहले अंबाला और फिर करनाल में बैठक हो चुकी है। इस बैठक का केवल एक ही मुद्दा रहा, वो एचएसजीपीसी के जल्द चुनाव और सिख समाज को एकजुट करना है।
जिले के डोगरा गेट स्थित नीम साहिब गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों ने महापंचायत की। इस महापंचायत में कैथल सहित आस-पास के जिलों से सिख समाज के लोग पहुंचे। महापंचायत में एचएसजीपीसी का चुनाव दिसंबर तक करवाने की मांग की गई। सिख समाज के नेताओं का कहना है कि इस समय कमेटी में काफी अधिक राजनीतिक दखलअंदाजी हो चुकी है। इससे सिख संगत में रोष है। इसको लेकर ही सिख समाज के लोग लगातार महापंचायत सिख बाहुल्य जिलों में कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कैथल में तीसरी महापंचायत हुई है। इस महापंचायत में कैथल सहित आस-पास के जिलों से सिख समाज के नेता और अन्य लोग पहुंचे। इससे पहले अंबाला और फिर करनाल में बैठक की गई थी। इस बैठक का केवल एक ही मुद्दा है, वो एचएसजीपीसी के जल्द चुनाव और सिख समाज को एकजुट करना है।
इस मौके पर करनाल से पहुंचे जगदीश सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का जल्द ही चुनाव करवा दे। इस मांग को सरकार पूरा नहीं कर रही है। कैथल में तीसरी महापंचायत हरियाणा के सिख समाज के लोगों ने की है। जब तक चुनाव नहीं किए जाते। तब तक उनका विरोध लगातार जारी है। उनके गुरुद्वारे पहले भी आजाद थे और यह आगे भी आजाद रहें। इसको लेकर ही महापंचायत की जा रही है। उनकी सरकार से मांग है कि दिसंबर 2023 से पहले यह चुनाव हो। कहा कि एसजीपीसी के वर्तमान सदस्यों के बीच ही एकता नहीं है। इनके कई गुट बने हैं। हर दिन कोई न कोई गुट आपस में भिडऩे लगा है। यदि सरकार नहीं मानी तो पंचकूला के श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा में प्रदेश स्तरीय महापंचायत करेंगे। वे किसी भी पार्टी की दखल अंदाजी नहीं होनी चाहिए। इस समय सत्ताआसीन पार्टी ने अपने आदमियों को इस कमेटी में बैठाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)