सिम्मी बंसल निर्विरोध बनीं हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर एसोसिएशन की पंचकूला जिला प्रधान
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 07:44 PM (IST)

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसोला की प्रिंसिपल सिम्मी बंसल को हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर एसोसिएशन जिला पंचकूला इकाई का निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया है। पंचकूला के तमाम स्कूलों के प्रिंसिपलों ने सार्थक स्कूल पंचकूला में एक बैठक का आयोजन करके चुनाव किया। खास बात यह रही कि तमाम स्कूलों के प्रिंसिपलों ने आम सहमति से सिम्मी बंसल को अपना अध्यक्ष चुना है।सभी प्रिंसिपलों ने सिम्मी बंसल को अपना अध्यक्ष चुनने के बाद मालाएं पहनाकर बधाई दी और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
सिम्मी बंसल ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी का धन्यवाद करते हुए आश्वस्त किया है कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएगी और सभी प्रिंसिपल एवं तमाम साथियों के हित में कार्य कर उनके हकों की रक्षा करेगी। इस दौरान डा अनूप, अनिल दलाल, पवन जैन, डा संदीप वर्मा, पवन गुप्ता, ऑब्जर्वर लाभ सिंह, ऑब्जर्वर विजय जुनेजा, हनिता,परमिंदर, रजनीश मल्होत्रा,निर्मल ढुल, पुनीता,मोनिका,रश्मि,किरण, वीना,अलका गुप्ता, बबिता, वंदना जोशी,अनुपमा बिश्नोई,कमलेश, डा मंजीत, मोनिका शेकरी,नमिता समेत अन्य प्रिंसिपलों ने चुनाव में शिरकत करके सिम्मी बंसल को निर्विरोध प्रधान चुना।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)