एस.आई.पी. ऑनलाइन ऑप्शन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, ये होगी नई तारीख

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 11:15 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डी.एल.एड. कोर्स प्रवेश वर्ष 2021-23 के द्वितीय वर्ष के फेज-1 नियमित छात्र अध्यापकों तथा प्रवेश वर्ष-2020-22 के छात्र अध्यापकों की शेष बची हुई विद्यालय अनुभव कार्यक्रम (एस.आई.पी.) ऑनलाइन ऑप्शन भरने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 29 सितम्बर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ऐसी सभी शिक्षण संस्थाएं बोर्ड वैबसाइट पर दिए गए लिंक पर लॉगइन करते हुए 29 सितम्बर तक डी.एल.एड. कोर्स प्रवेश वर्ष 2021-23 के द्वितीय वर्ष के फेज-1 नियमित छात्र अध्यापकों तथा प्रवेश वर्ष-2020-22 के छात्र अध्यापकों की शेष बची हुई विद्यालय अनुभव कार्यक्रम (एस.आई.पी.) के लिए विद्यालय आवंटन हेतु ऑनलाइन ऑपशन भर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं समय रहते ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें, अंतिम तिथि उपरांत किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static