शिक्षकों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए एक और माैका, अब इस तारीख तक मिलेगा Chance
punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 01:26 PM (IST)
चंडीगढ़: मॉडल संस्कृति व पीएमश्री स्कूलों में नियुक्ति के लिए ली गई परीक्षा के परिणाम अटके हुए हैं। परीक्षा देने वाले कुछ शिक्षकों ने एमआईएस पोर्टल पर अपनी शैक्षणिक योग्यता का विवरण व आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किए जिससे उनके परिणाम अंतिम रूप जारी नहीं हुए हैं। अब ऐसे अभ्यर्थियों को राहत देते हुए दस्तावेज अपलोड करने के लिए दोबारा पोर्टल खोला जा रहा है। यह पोर्टल 12 जनवरी को रात 12 बजे बंद हो जाएगा। यह समयावधि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए होगी जिनकी सूची विभाग द्वारा पहले ही जारी की जा चुकी है।
अब पोर्टल बंद होने के बाद अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद मॉडल संस्कृति स्कूलों व पीएमश्री स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। मालूम हो कि पहली बार मॉडल संस्कृति स्कूलों व पीएमश्री स्कूलों में नियुक्ति के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से शिक्षकों की परीक्षा कराई गई थी। अब समस्या के समाधान और योग्य अभ्यर्थियों को राहत देने के उद्देश्य से विभाग ने एमआईएस पोर्टल को सीमित अवधि के लिए दोबारा खोलने का निर्णय लिया है।
संबंधित उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने लॉगिन के माध्यम से मॉडल संस्कृति व पीएमश्री स्कूलों के लिए आवेदन करें मॉड्यूल में जाकर सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।