सिरसा प्रशासन विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ अलर्ट, शराब गोदामों का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 12:24 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : हरियाणा के पडोसी राज्यों पंजाब और उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। चुनावों में पडोसी राज्य हरियाणा से तस्करी न हो, इसके लिए सिरसा ज़िले में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शराब के गोदामों में निरिक्षण करते हुए उनका स्टॉक चेक किया। इस दौरान ये सामने आया है कि एल -1 शराब के गोदाम से स्टॉक से 687 पेटी एक ही ब्रांड की शराब कम मिली थी। इसके अलावा एल 13 गोदाम से 80 पेटी स्टॉक से कम मिली थी। इस मामले में एक्साइज कलेक्टर को सिरसा जिला से रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। जल्द ही उनकी तरफ से जुर्माना लगाया जाएगा।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि सिरसा ज़िले के कई शराब के वेयरहाउस और शराब की वेंडर्स का स्टॉक चेक किया है, जहाँ दो जगहों पर स्टॉक कम पाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और उत्तरप्रदेश में शराब के दामों में काफी अंंतर है। इन दोनों राज्यों में शराब हरियाणा से महंगी है। उन्होंने कहा कि हमने शराब कारोबारियों को कहा है कि अगर कोई नियमों को तोड़ता मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static