Sirsa Crime: 3 करोड़ की हेरोइन सहित युवक काबू, पंजाब से सिरसा में करता था सप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 02:58 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा पुलिस को नशे के खिलाफ एक बार फिर से कामयाबी हासिल की, जब सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने मुसाहिब वाला क्षेत्र से एक युवक को 600 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। हीरोइन की बाजार कीमत तकरीबन 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक ये हेरोइन पंजाब से लेकर आ रहा था जिसके सिरसा में सप्लाई किया जाना था।  

पंजाब से सिरसा की तरफ आ रहा था युवक

जानकारी के अनुसार सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव पनिहारी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली की पंजाब की तरफ से बाइक सवार एक युवक हेरोइन लेकर सिरसा की तरफ आ रहा है। सरदुलगढ़ पंजाब की तरफ से एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रोका और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में बाइक सवार युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जा से करीब 3 करोड़ रुपये की 604 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

पकड़े गए युवक से पूछताछ जारीः डीएसपी

मामले को लेकर डीएसपी आदर्शदीप ने बताया कि पकड़े गए युवक ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वे यह हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए था और इसे सिरसा और इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । 

पहले भी पुलिस ने पकड़ी 25 करोड़ की हेरोइन

बता दें कि पिछले दिनों सिरसा पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप जिसमे 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन काबू की थी जिसकी बाजार कीमत 20 से 25 करोड़ रूपये बताई जा रही थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static