सालों दूर रहने के बाद गोपाल कांडा की हलोपा BJP गठबंधन में शामिल, एयर होस्टेस सुसाइड केस को लेकर आए थे सुर्खियों में

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 02:41 PM (IST)

 चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मंत्री और सिरसा में मौजूदा विधायक गोपाल गोयल कांडा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।  दिल्ली की एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मौत मामले में उनके लिए आज अहम दिन है। दिल्ली की रेवेन्यू कोर्ट  इस केस में फैसला सुनाएगी। ऐसे में सबकी नजरें कोर्ट पर है कि क्या कांडा बरी होंगे या फिर उन्हें सजा होगी। वहीं इन सबके बीच नेता गोपाल कांडा पार्टी भी भाजपा में शामिल हो हुई। मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक हुई थी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा है कि एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हुई हैं जिसमें गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी भी शामिल है।

हालांकि वह पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन उनकी पार्टी का एनडीए में शामिल होना न केवल भाजपा के रुख में बदलाव का प्रतीक है, बल्कि अगले साल चुनाव से पहले राज्य में विकसित हो रहे राजनीतिक समीकरणों का भी संकेत देता है। वहीं कोर्ट का फैसला विधायक गोपाल कांडा का राजनीतिक भविष्य तय करेगा, यदि उन्हें दोषी ठहराया जाता है तो उनका विधायक का पद जा सकता है।

कांडा को छोड़नी पड़ी थी कुर्सी

गीतिका सुसाइड केस में आरोपी गोपाल कांडा तब हरियाणा की हुड्‌डा सरकार में गृह राज्यमंत्री थे। गोपाल कांडा ने निर्दलियों के साथ मिलकर हुड्‌डा सरकार को समर्थन दिया था। बदले में हुड्‌डा सरकार में उन्हें गृह राज्यमंत्री का पद मिला। गीतिका सुसाइड कांड में नाम आने के बाद गोपाल को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा।


कांडा ने 2019 के विधानसभा चुनावों में निभाई अहम भूमिका

हरियाणा भाजपा ने इन सभी वर्षों में कांडा से एक सामरिक दूरी बनाए रखी है, उन्हें कोई पद नहीं दिया है, हालांकि उन्होंने राज्य में मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन की घोषणा की थी। जब 2019 के विधानसभा चुनावों में खंडित जनादेश आया और भाजपा 90 सदस्यीय सदन में साधारण बहुमत के निशान से छह पीछे रह गई, तो सिरसा विधायक ने खुद को एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैनात किया था। हालाँकि, उनकी बोली तब विफल हो गई जब वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में राज्य इकाई को 'स्वच्छ' छवि वाले नेताओं से समर्थन मांगने की सलाह दी। 2019 के विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग को दिए गए  कांडा के हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ विभिन्न अदालतों में आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश, जालसाजी, धोखाधड़ी और चेक बाउंस सहित नौ आपराधिक मामले लंबित हैं।

 PunjabKesari

वर्षों तक रहे बीजेपी पार्टी से दूर 
 

2012 में गीतिका आत्महत्या मामले के बाद गोपाला कांडा को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा और वो जेल भी गए। जेल से आकर गोपाल कांडा ने 'हरियाणा लोकहित' नाम की पार्टी बनाई थी, इससे वह सिरसा से ही 2014 का विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। उसके बाद 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भी गोपाल कांडा ने जीत हासिल कर हरियाणा विधानसभा में प्रवेश किया।  2019 के चुनाव में जीत के बाद गोपाल कांडा ने बिना शर्त सतारूढ़ बीजेपी को अपना समर्थन देने का एलान किया था। लेकिन इस मामले के मीडिया में उठने के कारण बीजेपी ने कांडा से समर्थन लेने से इंकार कर दिया था।  हालांकि गोपाल कांडा ने साल 2021में हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत के दौरान अपना वोट खट्टर सरकार के पक्ष में ही डाला था और उसके बाद हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में अपना मत दिया था। गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा बीजेपी के सदस्य थे और उन्होंने बीजेपी की टिकट पर साल 2021 में हुआ ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ा था।


PunjabKesari
 

ये है गोपाल कांडा की अर्श से फर्श तक की कहानी  
 

हरियाणा के सिरसा जिले के बिलासपुर गांव के गोपाल गोयल कांडा का विवादों से गहरा नाता रहा है। वह, सिरसा जिले की सब्जी मंडी में ‘नाप तौल’ करते थे। मापतौल में तराजू (कांडा) का इस्तेमाल होता है, इसलिए उनका नाम भी कांडा पड़ गया  हालांकि, गोपाल गोयल के पिता मुरलीधर गोयल की गिनती सिरसा के नामी वकीलों में हुआ करती थी। गोपाल कांडा पिता की तरह सफल होना चाहते थे तो उन्होंने कारोबार शुरू कर दिया। चप्पल और जूतों की दुकान खोली। इससे पहले उन्होंने टीवी रिपेयरिंग का काम भी किया। जूतों का शोरूम खोलने के बाद कारोबार अच्छा चला तो कांडा ने भाई के साथ मिलकर जूते बनाने की फैक्ट्री ही खोल ली। यहां से कांडा की किस्मत बदली। 
 

PunjabKesari

जेजेपी के आने के बाद हुआ बड़ा बदलाव
 

1990 के दशक में सिरसा में अपने भाई के साथ जूते की दुकान चलाने से लेकर अपनी खुद की एयरलाइंस, अब बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइंस शुरू करने तक,  कांडा ने पहलेहरियाणा के दिवंगत मुख्यमंत्री बंसी लाल के साथ गठबंधन किया, लेकिन जब इनेलो आई तो उन्होंने अपनी वफादारी चौटाला के प्रति बदल ली। , 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने निर्दलीय के रूप में सिरसा से जीत हासिल की।
कांडा को छोड़नी पड़ी थी कुर्सी


कांडा को छोड़नी पड़ी थी कुर्सी

 

गीतिका सुसाइड केस में आरोपी गोपाल कांडा तब हरियाणा की हुड्‌डा सरकार में गृह राज्यमंत्री थे। गोपाल कांडा ने निर्दलियों के साथ मिलकर हुड्‌डा सरकार को समर्थन दिया था। बदले में हुड्‌डा सरकार में उन्हें गृह राज्यमंत्री का पद मिला। गीतिका सुसाइड कांड में नाम आने के बाद गोपाल को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static