सिरसा: तेज रफ्तार का कहर, पिकअप ने 5 लोगों को रौंदा, 1 की हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 12:39 PM (IST)

सिरसा:  परशुराम चौक के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने सडक पर खड़े 5 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए. जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी पत्नी रेहड़ी पर सब्जी ले रही थी।  लोगों ने घायलों को संभाला और उन्हें उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। 

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की है।जानकारी के अनुसार मेला ग्राउंड निवासी 50 वर्षीय निर्मल सिंह अपनी पत्नी के साथ सब्जी लेने परशुराम चौक के पास रेहड़ी पर आया था। पत्नी सब्जी ले रही थी और निर्मल सिंह सडक किनारे खड़ा था।  इसी दौरान  तेज रफ्तार पिकअप ने निर्मल सिंह सहित सडक किनारे खड़े 4 अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static