पिटाई के बाद युवक को नग्न अवस्था में घुमाने पर सिरसा पुलिस का एक्शन, 7 लोगों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 02:40 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): शहर में मंगलवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पिटाई करने के बाद नग्न अवस्था में बाजार में घुमाने के मामले में पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी साधु राम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवकों ने दहशत फैलाने के लिए यह तालिबानी कृत्य किया है। उन्होंने बताया कि मामले में थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने कार्रवाई करते हुए सात युवकों को काबू किया है।
आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में हुआ था झगड़ा
गौरतलब है कि बीती रात शहर में दो गुटों में पुरानी रंजिश के तहत झगड़ा हुआ था। इस बीच एक पक्ष के लोगों ने विशाल नाम के युवक को काबू किया और उसकी पिटाई की। बाद में आरोपियों ने गोल डिग्गी चौक से लेकर कीर्ति नगर चौकी तक उसे बिना कपड़ों के घुमाया। इस संगीन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया। बता दें कि पीड़ित युवक को 11 जगह चोटें भी आई हैं। फिलहाल पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों ने पीड़ित युवक पर गुंडागर्दी का आरोप लगाकर पहले उसकी पिटाई की थी और उसके बाद उसे नग्न अवस्था में बाजार में सड़क पर घुमाया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)