सिरसा पुलिस की कार्रवाई,अवैध हथियारों सहित युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 05:20 PM (IST)

सिरसा: सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान अवैध असला धारकों के खिलाफ कारवाई करते हुए एक युवक के कब्जा से 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल बरामद किए हैं। सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान बस स्टैंड गांव जोधकां क्षेत्र में मौजूद थी।

इसी दौरान सूचना मिली की गांव में गुलशन उर्फ शेरु पुत्र संदीप कुमार अपने पास अवैध पिस्तौल रखता है। सीआईए प्रभारी ने बतलाया कि 32 बोर के दोनों पिस्तौलों के लाइसेंस मांगे तो गुलशन लाइसेंस पेश नहीं कर सका। यह पिस्तौल उसने मिकसर निवासी चौटाला से करीब 10/15 महीने पहले खरीदे थे।

सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत डिंग थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अवैध असलाधारकों के इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static