नफे सिंह राठी हत्याकांड में SIT का होगा गठन ! मामले की तह तक करेगी जांच

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 04:49 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड की जांच के लिए हरियाणा पुलिस की SIT का गठन हो सकता है। इतना ही नहीं नफे सिंह राठी की गाड़ी में लगी हुई गोलियों और गाड़ी की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बहादुरगढ़ के लाइन पार थाने पहुंची और गाड़ी की गहनता से जांच की गई। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार के घर संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला भी नफे सिंह राठी के घर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए हरियाणा पुलिस तमाम प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि अब हरियाणा पुलिस एक SIT का गठन करने जा रही है। जो इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी। आज बहादुरगढ़ के लाइन पार थाने में खड़ी नफे सिंह राठी की गाड़ी पर लगी गोलियों की बैलेस्टिक जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी की गहनता से जांच भी की। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि सीबीआई ने इस हत्याकांड से जुड़ी कुछ डिटेल्स हरियाणा पुलिस से मांगी है। मगर फिलहाल इस बात की पुष्टि फिलहाल पुलिस का कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं कर रहा है।

संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

नफे सिंह राठी की हत्या के बाद उनके घर पर संवेदनाएं प्रकट करने वालों का भी तांता लगा हुआ है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला बहादुरगढ़ पहुंची। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनायें प्रकट की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनैना चौटाला ने नफे सिंह राठी की हत्या का जिम्मेदार प्रदेश सरकार को ठहराया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मांगने के बावजूद प्रदेश सरकार ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई। इसी वजह से नफे सिंह राठी आज हमारे बीच नहीं है। उन्होंने नफे सिंह राठी की हत्या को राजनीतिक हत्या करार दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static