यौन उत्पीड़न मामला:  मंत्री संदीप सिंह की जमानत का विरोध करेगी SIT, कई प्वाइंट्स को लेकर जवाब कर रही तैयार

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़ : जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है। वहीं, जिला अदालत में 16 सितंबर को चार्जशीट पर सुनवाई होगी। एस.आई.टी.अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करेगी, जिसके लिए कई प्वाइंट्स पर जवाब बना रही है। 13 सितंबर से पहले एस.आई.टी. मामले में जिला अदालत में जवाब दायर कर रही है।

वहीं, महिला कोच के वकील मामले में रेप की कोशिश की धारा जोड़ने को लेकर बहस करेंगे। अब चार्जशीट पर बहस के बाद मंत्री संदीप पर आरोप तय किए जाएंगे। मंत्री संदीप की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होती है तो गिरफ्तारी की तलवार लटक जाएगी। मामले में 354 और 354-बी गैर-जमानती धाराएं लगाई गई हैं। सूत्रों की मानें तो चार्जशीट के तहत मंत्री संदीप को अग्रिम जमानत मिलनी मुश्किल लग रही है।

चार्जशीट के अनुसार, मंत्री ने पुलिस को बताया था कि जूनियर महिला कोच के साथ कोई पर्सनल रिलेशन नहीं थे। वहीं, जांच में ये बात साबित हुई है कि उनके बीच रिश्ते प्रोफैशनल रिलेशन से कहीं आगे थे। मंत्री ने पुलिस को कहा था कि पीड़िता केवल मेन ऑफिस के कैबिन में केवल 15 मिनट के लिए ही मिली थी। 



जूनियर महिला कोच ने सी. आई.डी. पर लगाया पीछा "करने और धमकाने का आरोप
 हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पंचकूला में एक व्यक्ति पर भड़क गई। कोच ने आरोप लगाया कि यह शख्स सी.आई.डी. से संबंध रखता है। सुबह से एक गाड़ी में वह और 3 साथी उसका पीछा कर रहे हैं। उनके पास पिस्टल भी है, जो दिखाकर धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

महिला कोच के इस रुख को देखकर व्यक्ति वहां से भागने लगा। इस दौरान उसने अपनी शर्ट ऊपर उठाकर पिस्टल नहीं होने की बात भी कही। इसके बाद कोच ने डायल 112 पर काल की, लेकिन पुलिस देरी से पहुंची और दूसरे क्षेत्र का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। जूनियर महिला कोच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम गई थी। इस दौरान उसने देखा कि कुछ लोग एक गाड़ी में उसका पीछा कर रहे हैं। स्टेडियम के पास गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर उसके पास आकर चलने लगा।



इस पर कोच ने उससे पूछा कि वह हरियाणा सरकार की सी.आई.डी. है। कोच ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। पीछा कर रहे व्यक्ति से जूनियर महिला कोच ने ऑर्डर भी मांगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। व्यक्ति ने कहा कि वह तो अपनी ड्यूटी कर रहा है। कोच लगातार व्यक्ति पर आरोप लगाती रही कि वह हरियाणा सरकार की सी.आई.डी. है और धमकाने के लिए भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static