सीवरेज की सफाई के दौरान मिला कंकाल, क्षेत्र में फैली सनसनी

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 12:51 PM (IST)

सोनीपत(स.ह.): गांव रसोई में सीवरेज की सफाई के दौरान मानव कंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार ने थाने में फोन कर राई गांव के सीवरेज में कंकाल मिलने की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।

सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच के दौरान कंकाल कई साल पुराना लग रहा है। हत्या की भी आशंका है लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग पाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static