Sonipat: लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने की मकान मालिक की हत्या, पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 11:53 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के गांव मल्हा माजरा में घर में लूट करने घुसे बदमाशों ने मकान मालिक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। देर रात तीन से चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक मालिक साहिल को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतारा गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया।
मृतक साहिल की मां को कमरें में बंद करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश मोबाइल फोन और अन्य सामान भी लूट कर फरार हो गए। मृतक का बड़ा भाई एयरफोर्स में जवान के पद पर तैनात है। मृतक गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)