हिसार में ज्वेलर की गोली लगने से मौत, पिता बैठे थे दुकान के बाहर, इलाके में सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 04:58 PM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के गांधी चौक के पास मंगलवार दोपहर एक ज्वेलर की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करीब 38 वर्षीय कपिल सोनी के रूप में हुई है। मृतक कपिल की गांधी चौक पर ज्वेलरी की दुकान है।
जानकारी के अनुसार, कपिल रोज की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचे था। दोपहर करीब एक बजे दुकान के भीतर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब लोग अंदर पहुंचे तो कपिल घायल अवस्था में मिले और पास ही उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी। उस समय उनके पिता भगत सोनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे।
पेट में लगी गोली

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी श्रद्धा सिंह ने कहा कि मृतक के पेट में गोली लगी है। फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
परिवार का इकलौता बेटा था मृतक
स्थानीय व्यापारियों और परिजनों के अनुसार कपिल सोनी स्वभाव से मिलनसार व्यक्ति था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उन्होनें बताया कि उसका परिवार आर्थिक रूप संपन्न है और किसी तरह की मानसिक परेशानी की बात भी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)