Haryana: MDU में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी, पुलिस ने हिरासत में लिए 6 छात्र, 2 युवतियां भी शामिल
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:40 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा के रोहतक की महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दिशा छात्र संगठन द्वारा रविवार शाम मानसरोवर पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन ने अपनी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने दिशा संगठन पर फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करने और अराजकता फैलाने के आरोप लगाए। हिंदू संगठनों ने इसे राष्ट्रविरोधी गतिविधि करार देते हुए दावा किया कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करती हैं।
दो युवतियों समेत छह छात्र हिरासत में
विवाद की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवतियों समेत छह छात्रों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद सभी को शाम तक छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार, पार्क में कुछ युवकों के इकट्ठा होने और संभावित नारेबाजी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एहतियातन यह कार्रवाई की गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे कुछ छात्रों ने मानसरोवर पार्क में फलस्तीन समर्थक प्रदर्शन की तैयारी की थी। जब यह बात आसपास के लोगों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी।
हिंदू संगठनों का विरोध और ज्ञापन सौंपा
महामंडलेश्वर अनभूतानंद और बाबा सुखा शाह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ युवक समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
पुलिस का आधिकारिक बयान
सिविल लाइन थाना प्रभारी अंकिता ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि पार्क में कुछ युवक मौजूद हैं और हिंदू संगठनों ने उन पर देशविरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया। मौके पर कार्रवाई करते हुए छह युवकों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।"
मौके पर मौजूद प्रमुख लोग
विकास मिश्रा, अमित कुमार, सौरव, सरला देवी, सुषमा, प्रिंस, नरेश, कमल, प्रिंस दुआ, पंकज सपड़ा, महेंद्र अग्रवाल, गुलशन निझावन सहित अन्य स्थानीय नागरिक मौके पर मौजूद रहे।