गुरूग्राम पुलिस की SMART E-BEAT योजना, Riders के जरिए अपराध पर नकेल कसेगी जिला पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 04:03 PM (IST)

गुरूग्राम(मोहित): सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम पुलिस के स्मार्ट ई बिट राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से 2 हजार बीट्स  पर यह 119 बाइक राइडर्स तैनात रहेंगी। आपराधिक वारदातों को रोकने और लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के मकसद से जिला पुलिस के द्वारा इस खास मुहिम की शुरुआत की गई है।

 

मुख्यमंत्री ने 119 बाइक राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला पुलिस की तरफ से सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ-साथ लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अब नई तकनीक की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर इस नई स्मार्ट ई-बिट राइडर्स की शुरुआत की और 119 बाइक राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पूरे सिस्टम को भी समझा और इस योजना को एक बेहतर और सुरक्षा को मजबूत करने वाला बताया है। उधर पुलिस ने 119 बाइक राइडर्स को ऐप से जोड़ा है। इसके अलावा किसी भी वारदात की जगह जल्द से जल्द पहुंचाया जाए, इसके लिए भी बाइक राइडर्स का प्रयोग गुरुग्राम पुलिस की तरफ से किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से ऐसे  2 हजार से ज्यादा पॉइंट को संवेदनशील के तौर पर चयनित किया गया है, जहां आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं।

 

24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे बिट राइडर्स

गुरुग्राम पुलिस की तरफ से सभी 119 बाइक राइडर को तमाम आला अधिकारियों से भी कनेक्ट किया गया है। यही नहीं पुलिस के अधिकारी इन सभी राइडर्स की लोकेशन भी आसानी से देख सकते हैं। 2 हजार बिट राइडर्स 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इस मुहिम से 714 पुलिस कर्मी इस ई बिट राइडर्स पर काम करेंगे। इसमें गुरूग्राम के मानेसर, साउथ एरिया और वेस्ट को भी जोड़ा गया, जिसमें 2 हजार बिट चयनित की गई है। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से इस ई बिट राइडर्स को एक ऐप से जोड़ा गया है और इस ऐप के जरिए पुलिस के जवान उस बीट पर पहुंचकर, बाकायदा अपनी हाजिरी लगाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पूरी मुहिम को भी एक बेहतर शुरुआत बताया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में लोगों को इसके जरिए काफी फायदा भी होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static