युवाओं को नशे की लत लगाकर मुनाफा कमाने वाला तस्कर गिरफ्तार, 17 ग्राम स्मैक की बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 04:11 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने रादौर एरिया से हैप्पी नाम के स्मैक तस्कर को 17 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। हैप्पी रादौर एरिया में युवाओं को स्मैक सप्लाई कर रहा था।
बताया जा रहा है कि किराए के मकान से हैप्पी अपना नेटवर्क चला रहा था। जैसे ही एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को इस बारे सूचना मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ छापेमारी करते हुए हैप्पी काबू किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत एक लाख रुपए के करीब है।
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक रादौर के नजदीक नागेश्वर मंदिर नहर पटरी पर एक युवक भारी मात्रा में नशे की खेप लेकर बेचने के लिए खड़ा हुआ है। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।आरोपी की पहचान जठलाना निवासी हैप्पी के नाम से हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)