सरकारी दफ्तर में घुसा जहरीला सांप, 70 मिनट की मेहनत के बाद स्नेक मैन ने पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 12:43 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य): करनाल के रेड क्रॉस दफ्तर में अचानक सांप घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्नेक मैन को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया। दफ्तर में सांप आने से कर्मचारियों के पसीने छूटने लगे थे।  जानकारी के अनुसार सरकारी दफ्तर रेड क्रॉस में अचानक एक सांप आ गया। हड़बड़ी में सांप पकड़ने वाले स्नेक मैन को बुलाया गया। स्नेक मैन ने थोड़ी दूरी का हवाला देते हुए 1 घंटे तक आने के लिए बोला तब तक दफ्तर के कर्मचारी सांप से बचते नज़र आए। जैसे ही 70 मिनट के बाद स्नेक मैन ने दफ्तर में एंट्री मारी उसके कुछ देर बाद ही सांप को पकड़ लिया गया। 

स्नेक मैन सतीश बताते हैं कि ये सांप इतना ज़हरीला था कि अगर  किसी को काट जाता और उसे कुछ ही मिनट में इलाज ना मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी। ऐसे सांप इस मौसम में काफी देखे जाते हैं क्योंकि ये अपनी चर्बी इकट्ठी करने के लिए बाहर निकलते हैं। बहराल समय रहते इस सांप को पकड़ लिया जिसके बाद दफ्तर के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static