बाढ़ के बाद अब सांपों के झुंड बने मुसीबत, स्नेकमैन ने पेड़ों पर लिपटे 75 सांप पकड़े, एक सप्ताह की गिनती हुई 152

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 01:00 PM (IST)

फतेहाबाद: फतेहाबाद में बाढ़ के बाद लगातार सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है, जिस कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। सड़क के किनारों ही नहीं, बल्कि पेड़ों पर भी सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है। हर पेड़ पर सांप लिपटे हुए नजर आते हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के साथ-साथ सांपों का भी भय बना हुआ है। स्नेक कैचर मैन पवन जोगपाल ने एक ही दिन में फतेहाबाद  में शनिवार को 75 सांपों को रेस्क्यू किया गया है। पिछले एक सप्ताह में स्नेक कैचर की टीम के साथ वन विभाग 152 सांपों को पकड़ चुका है।

सांप खुद को पानी से बचाने के लिए पेड़ों के तनों पर लिपटे हुए थे। इससे पहले हाईवे पर ही काफी संख्या में सांपों को पकड़ा था। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व भव में कोबरा का एक पूरा कुनबा भी पकड़ा गया था।

जोगपाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को सांपों के बारे में सूचनाएं दी थी, जिसके बाद उन्हें वन्य जीव विभाग की तरफ से बुलाया गया। कई घंटों तक रोड के किनारे लगे पेड़ों से 80 के करीब सांप पकड़े हैं, जिनमें कई सांप जहरीली प्रजाति के हैं तो कुछ कम बिना जहर वाली प्रजाति के थे। इनमें कोबरा, रेड सैंड बोया, दामन आदि प्रजातियां शामिल थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static