बेखौफ बदमाश: मंदिर जा रही महिला का छीना पर्स व दो युवकों से लूटे मोबाइल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 01:10 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले में अलग-अलग स्थानों पर बेखौफ बदमाशों ने महिला का पर्स व दो युवकों के मोबाइल लूटने के मामले सामने आए है। वारदातों को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। पीड़ितों के बयान पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार देर शाम मंदिर में जाने के लिए घर से निकली थीं। जब वह सब्जी वालों के सामने सड़क पर खड़ी होकर रिक्शा का इंतजार कर रही थी तो इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे। उसका बैग लूटकर भाग गए। बैग में 10 हजार रुपये की नकदी थी।
वहीं उत्तर प्रदेश के जिला बांदा के गांव पाली निवासी मोहम्मद अली ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो युवक आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। युवकों ने तमंचा निकालकर उनके सिर में मार दिया। बदमाश उसे घायल कर मोबाइल लूटकर भाग गए। उधर, गोहाना के वाल्मीकि चौक के पास बाइक सवार दो बदमाश एक युवक का मोबाइल छीनकर ले गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)