स्नेचिंग गिरोह का सरगना काबू, कुख्यात सुरेंद्र उर्फ गंजा के खिलाफ 13 मुकदमें दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 09:05 AM (IST)

 

अंबाला: पुलिस की सीआईए-2 ने स्नेचिंग गिरोह के सरगना को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी को एक रिमांड पर लेकर सोने की बाली बरामद की है। आरोपी सुरेंद्र उर्फ गंजा अंबाला सिटी के कैथ माजरी का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेने के बाद कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, सर्कुलर रोड अंबाला सिटी निवासी हरपाल सिंह ने 2 मई को अंबाला सिटी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। हरपाल सिंह ने बताया था कि 28 अप्रैल को सर्कुलर रोड से अज्ञात युवक उसकी माता के कान से सोने की बाली को खींच कर ले गया था। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इसकी जांच सीआईए-2 को सौंपी थी। सीआईए टीम ने एसआई वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी स्नेचिंग सरगना सुरेंद्र को काबू किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static