मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार, छापेमारी के दौरान हुए चौकाने वाले खुलासे

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 08:41 AM (IST)

सोहना(सतिश): सोहना मेडीकल स्टोर संचालकों में उस समय हड़कंप मच गया जब ड्रग विभाग नारकोटिक्स विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सोहना मेडीकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयों के खिलाफ छापेमारी शुरू की। इस दौरान कई मेडीकल स्टोर संचालक अपने -अपने मेडीकल स्टोर को बंद करके फरार हो गए। इस छापेमारी अभियान के दौरान गणेश मेडीकल स्टोर पर काफी संख्या में नशे की व अन्य प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई है। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेडीकल स्टोर को सील कर दिया गया है और आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बता दें की स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार किसी भी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की बिना अनुमति के नशे व गर्भपात की दवाइयां नहीं बेची जा सकती। लेकिन सोहना के अधिकतर मेडिकल स्टोरों पर सरेआम इस तरह की प्रतिबंधित दवाइयों को मेडिकल स्टोर संचालक कई गुना महंगे दामों पर बेच रहे हैं। जिसकी सूचना सोहना एसडीएम व स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारीयो को दी गई। जिसके बाद सोहना में नारकोटिक्स व ड्रग्स विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static