सोहना पहाड़ी घाटी पर फिर घटित हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार की गई जान
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 07:51 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_51_464467601jaja.jpg)
सोहाना (सतीश कुमार): सोहना तावडू पहाड़ी घाटी मोड़ पर एक बद बॉडी टाटा 407 सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल पर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में परवाही से वाहन चला कर मौत करने का मामला दर्ज करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के भाई की माने तो गाड़ी की गति अधिक होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण पलट गई, जिसके नीचे मृतक दब गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पहाड़ी घाटी पर घटित हुई इस दर्दनाक घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक हस्पताल पहुंचाया और गाड़ी को क्रेन की मदद से उठवाकर कब्जे में लेते हुए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
बता दें की मृतक व्यक्ति उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ का रहने वाला था और अपने किसी काम से सोहना आया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चला कर मौत करने का मामला दर्ज करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)