सब्जी मंडी में लोग परेशान, प्रशासन अनजान, नहीं हो रहा कुड़े और गंदे पानी का समाधान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 03:48 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): चरखी दादरी की पुरानी सब्जी मंडी के आसपास के सैकड़ों दुकानदारों ने दूषित जलभराव व गंदगी से परेशान होकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले काफी समय से दुकानों के पास दूषित जलभराव व गंदगी के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फैम जिला प्रधान जयभगवान मस्ताना ने‌ बताया कि दुकानों के आसपास गंदगी की वजह से बिमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। प्रशासन व अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। बारिश के मौसम में तो और भी परेशानी बढ़ जाती है। दुकानदारों ने बताया कि अगर जल्द दूषित जलभराव व गंदगी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static