जेल में राम रहीम से मिलने आए बेटे-दामाद और चचेरे भाई, हनीप्रीत नहीं आई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 01:01 PM (IST)

डेस्क: रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख राम रहीम से सोमवार को उसके बेटा जसमीत, दामाद रूहमीत, साहनमीत, चचेरा भाई चरणजीत सिद्धू और वकील राजेंद्र सिंह ने मुलाकात की। करीब 20 मिनट की इस मुलाकात के दौरान राम रहीम काफी गंभीर रहा। बाद में उसके वकील ने अकेले में 20 मिनट तक बात की। इस दौरान क्या बातचीत हुई इसका ब्योरा नहीं मिल पाया है। 

PunjabKesari, haryana

दूसरी तरफ राम रहीम से पंचकूला हिंसा मामले की आरोपी हनीप्रीत की मुलाकात को लेकर संशय बना हुआ है। सिरसा पुलिस प्रशासन से मिली रिपोर्ट को सुनारिया जेल प्रशासन ने चंडीगढ़ भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार सिरसा पुलिस ने राम रहीम से हनीप्रीत की मुलाकात पर ऐतराज जताया है।

PunjabKesari, haryana

बता दें कि पंचकूला हिंसा मामले में जेल से बाहर आने के बाद से हनीप्रीत सिरसा डेरे में रह रही है। इस बीच हनीप्रीत ने जेल में राम रहीम से मुलाकात के लिए जेल प्रशासन से गुजारिश की है। इस संबंध में जेल प्रशासन ने सिरसा पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी, जिसे सिरसा पुलिस ने भेज दिया है। इस रिपोर्ट को अब जेल प्रशासन ने चंडीगढ़ मुख्यालय भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static