कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में जाने पर खुलकर बोली सोनाली फोगाट, आदमपुर की दावेदारी पर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 05:30 PM (IST)

डेस्क: कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने आदमपुर विधानसभा पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में सोनाली फोगाट ने कहा कि वे कुलदीप बिश्नोई से सीनियर हैं। बिश्नोई को भाजपा में आने के बाद एक कार्यकर्ता बनकर रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे बिश्नोई को पार्टी के तौर-तरीके सिखाएंगी। दरअसल बीते दिन ही कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हो गई थी।

 

PunjabKesari

 

फोगाट बोली, कुलदीप बिश्नोई को कार्यकर्ता बनकर रहना पड़ेगा

कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में सवाल पर सोनाली फोगाट ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के तौर-तरीके सीखने पड़ेंगे। उसके लिए उन्हें एक नेता नहीं, बल्कि एक कार्यकर्ता के रूप में काम करना पड़ेगा। इसी के साथ कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर विधानसभा से टिकट मिलने के सवाल पर सोनाली ने कहा कि बीजेपी में टिकट का आबंटन काबिलियत के आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि वे कुलदीप से वरिष्ठ होन के साथ ही आदमपुर में उनसे अच्छा प्रभाव रखती हैं। सोनाली फोगाट ने कहा कि उन्हें बीजेपी नेतृत्व पर पूरा विश्वास है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static