Gohana Accident: जिम से वापस आ रहे बाइक सवार को कैंटर ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:51 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। गोहाना के फौवारा चौक पर अज्ञात कैंटर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने गोहाना के नागरिक हस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने युवक ने खानपुर महिला मेडिकल में रेफर कर दिया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जिम से घर लौट रहा था बाइक सवार 

जानकारी के अनुसार गोहाना के बुसाना गांव के रहने वाला युवक अनिल बुसाना गांव का रहने वाला है। गांव से सुबह जिम के लिए गोहाना आया था और जिम कर वापस अपनी बाइक से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही गोहाना के फौवारा चौक पर पंहुचा तो सामने से आ रहे किसी अज्ञात कैंटर चालक ने अनिल की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घायल को राहगीरों ने गोहाना के नागरिक हस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने युवक ने खानपुर महिला मेडिकल में रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने घायल युवक के पिता के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले को लेकर एएसआई दीवान ने कहा कि गोहाना में अज्ञात कैंटर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए खानपुर महिला मेडिकल में  भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static