Sonipat Accident: रोहतक-पानीपत हाइवे पर 2 गाड़ियों में भीषण टक्कर, ऑटो चालक की मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 01:19 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में रोहतक पानीपत हाइवे पर गांव रूखी से भैंसवान के पास रविवार सुबह एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इक्को सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल गोहाना भेजा है।
जानकारी के अनुसार हादसा गोहाना से रोहतक रोड पर बल्हारा ढाबे के पास हुआ। इक्को और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह पलट गया और चालक अंदर ही फंस गया। हादसे में ऑटो चालक पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इक्को में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें तुरंत गोहाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर देखते हुए खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया।
पंकज अपनी ऑटो से रोहतक से गोहाना कुछ सामान की डीलवरी देने का रहा था। वहीं जब गांव रूखी के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इको गाड़ी ने टक्कर मार दी। वहीं ईको में सवार दो तीन लोगों को चोट आई है। घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां दो की हालात को देखते हुए खानपुर महिला मेडिकल रेफर किया है। वहीं पुलिस ने पंकज के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
वहीं मृतक के एक परिचित ने बताया कि पंकज दुआ मेरा पड़ोसी है आज सुबह पुलिस का फोन आया कि पीछे से एक ईको ने ऑटो को टक्कर मार दी टक्कर लगने से ड्राइवर नीचे दब गया। पंकज रोहतक से गोहाना सामान लोड कर जा रहा था। यहां हॉस्पिटल में आए तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं ईको चालक के बेटे ने बताया कि उसके पापा रोहतक पीजीआई से वापिस गांव आ रहे थे ऑटो अपनी लाइन बदल रहा था अचानक उसकी टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भैंसवान पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।