Balkishan Murder Case: दुकानदार की सिर पर ईंट से हमला कर हत्या, मंदिर का पुजारी मौके से फरार

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:33 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के खरखौदा में वार्ड-5 निवासी दुकानदार की सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। वह वीरवार दोपहर से लापता हो गए थे और शुक्रवार को उनका शव गोपालपुर मार्ग स्थित बाबा केसरमल बावरी धार्मिक स्थल पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। धार्मिक स्थल के महंत उत्तर प्रदेश के काशी निवासी आचार्य राजकुमार तिवारी घटना से लापता है। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। उन पर वारदात को अंजाम देने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के खरखोदा वार्ड-5 निवासी बालकिशन उर्फ बाले (67) अपने बेटे गौरव के साथ मुख्य बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी वाली गली में कॉस्मेटिक के सामान की दुकान चलाते थे। वीरवार दोपहर बाद करीब तीन बजे वह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद न तो दुकान पर पहुंचे और न घर लौटे। परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात तक भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व परिजन शुक्रवार को क्षेत्र में बालकिशन की तलाश में जुटे रहे। बाद में लापता दुकानदार का पता लगाने के लिए पुलिस ने बालकिशन के मोबाइल की डिटेल खंगाली। आखिरी कॉल आचार्य राज कुमार तिवारी की मिली। वह गोपालपुर मार्ग स्थित बाबा केसरमल बावरी धार्मिक स्थल का महंत था। पुलिस राज कुमार तिवारी का पता लगाते हुए धार्मिक स्थल पर पहुंची तो मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था, जिसे तोडकऱ पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ बालकिशन का शव जमीन पर पड़ा मिला। महंत आचार्य राज कुमार तिवारी मौके से गायब था।

इस मामले की जानकारी देते हुए खरखोदा थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि बालकिशन की हत्या सिर में ईंट मारकर की गई है। सिर के दाएं तरफ का हिस्सा ईंट के वार से बुरी तरह से कुचला हुआ होने के साथ ही आसपास खून बिखरा हुआ था। बालकिशन घर से स्कूटी लेकर निकले थे, लेकिन जिस धार्मिक स्थल में उनका शव मिला उसके आसपास स्कूटी नहीं मिली। इसके साथ ही मृतक का मोबाइल भी गायब है। पुलिस ने मौके से एक धारदार हथियार (दाव) लाल चुनरी, दरी, रुमाल को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस की तरफ से स्कूटी और मोबाइल की भी तलाश की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static