Sonipat: टोल फ्री कराने पहुंचे मुरथल के ग्रामीण, पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर हिरासत में लिया
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 05:08 PM (IST)

गन्नौर (कपिल) : सोनीपत के मुरथल गांव के ग्रामीण आज कई पार्षदों के नेतृत्व में अपने गांव का टोल फ्री करवाने के लिए टोल प्लाजा पर पहुंचे और वहां पर जब टोल पर ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो नेशनल हाईवे-44 को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों और पार्षदों पर जमकर लाठियां भांज दी और कई ग्रामीणों को पार्षदों समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि हम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के तहत अपने गांव की गाड़ियों का टोल माफ करवाना चाहते हैं लेकिन अब पुलिस ने उन पर गलत तरीके से लाठी चार्ज किया है।
बता दें कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले टोल प्लाजा संचालकों को आज धरने की चेतवानी दी थी और इसी के तहत अपनी मांगों को लेकर वह यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धरना शुरू किया तो चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया गया, जिसके बाद पुलिस का एक्शन देखने को मिला। एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि गांव मुरथल के ग्रामीण टोल पर धरना देने पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने टोल पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Sonipat Car Caught Fire: वाहन की टक्कर से कार में लगी आग, धूं-धूं कर जली, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
