गन्नौर में अवैध कब्जा छुड़वाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, लोगों ने आंखों में डाली मिर्च, फाड़ी वर्दी
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 02:25 PM (IST)
गन्नौर (कपिल शर्मा): गन्नौर के एक गांव में जमीन पर अवैध कब्जा छुड़वाने पहुंची पुलिसकर्मियों की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हमले में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च का पाउडर डाला और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को पटवारी जोगिंदर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली निवासी संजय अग्रवाल की बांय गांव में जमीन है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। अदालत के आदेश पर दोनों पक्षों को जमीन की निशानदेही के लिए मौके पर बुलाया गया। निशानदेही के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पर पुलिस को विवाद की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कब्जा धारियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डाल दी और मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविन्द्र कुमार ने कहा कि अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस पर कब्जा धारियों ने हमला कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)